आप इस नैसर्गिक पूल के बारे में जानते है? | Do you know about this natural bridge? | Junnar
आप इस नैसर्गिक पूल के बारे में जानते है? यह नैसर्गिक पूल महाराष्ट्र में पुने जिले स्थित तहसील जुन्नर के गोद्रे गाव में हैl यहाँ पहुँचने के लिए लगभ दो घंटे लगते हैl इस जगह पर हटकेश्वर मंदिर है जिसे हेमापंथी माना जाता थाl लगभग मंदिर पुरा ध्वस्त हुआ हैl यहाँ का पुरा परिसर नैसर्गिकता से परीपुर्ण होने के कारन हजारो पर्यटक यहा दर्शन लेने आते हैl इस जगह को काशी का दर्जा दिया गया है l नजदिक अष्टविनायक में से लेण्याद्री गिरीजात्मज और ओझर विघ्नहर्ता का पुरातन मंदिर हैl श्री. शिवछत्रपती शिवाजी महाराज की जन्मभूमी होने के कारन यहाँ के किले शिवनेरी देखने के लीए और यहाँ की 350 लेनी देखने के लिए हजारो पर्यटक आते हैl इस जगह को हटकेश्वर नाम से जाना जाता हैl आपको कभी मौका मिला तो यहाँ भेट देना मत भूलनाl आपको यह पोष्ट अच्छा लगे तो शेअर करना मत भूलना... श्री. रमेश खरमाळे माजी सैनिक 8390008370